
देवरिया/भाटपार रानी (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के भाटपार रानी कस्बे के मालवीय रोड तिराहा के पास शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट के कारण विद्युत आपूर्ति के मेन लाइन में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि समय रहते बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से बड़ी दुर्घटना टल गई।
स्थानीय लोगों की तत्परता और विद्युत विभाग की सूचना पर तत्काल कार्रवाई से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति नुकसान नहीं हुआ।
विद्युत विभाग द्वारा प्रभावित तार की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया जारी है। विभाग ने संभावित जोखिम को देखते हुए क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने एवं किसी भी आपात स्थिति में तत्काल विभाग से संपर्क करने की अपील की है।
More Stories
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन, मुआवजा व नौकरी की उठाई मांग
दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर यातायात पुलिस देवरिया का अभियान, 134 वाहनों का ई-चालान, 2 सीज
सलेमपुर नगर पंचायत पर अवैध वसूली का आरोप