
मौके पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। घुघली शिकारपुर मार्ग के बरवा नहर के पास महराजगंज से लौट रही कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई।सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाई।
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा मुड़ेरी निवासी संतोष उपाध्याय अपने कार की सर्विसिंग करवाकर रविवार दोपहर में महराजगंज से घर लौट रहे थे कि अचानक घुघली शिकारपुर मार्ग के बरवा नहर के समीप चलती कार में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई तथा कार धू धू कर जलने लगी।किसी तरह से चालक ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई।घटना होते देख लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई तथा कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई तथा आग को बुझाने में कामयाबी पाई। संयोग ही रहा कि चालक बाल बाल बच गया।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार