
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के थाना पयागपुर के गोपारा गाँव निवासी एक युवक की चलती बाइक में आग लग गई। बाइक सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
प्राप्त विवरण के अनुसार पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपरा निवासी कन्हैयालाल तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी के ससुराल में शुक्रवार को गृह प्रवेश था। जिसमें तिवारी अपनी बाइक संख्या यूपी 40 एएस 2332 से ससुराल एलो मल्लो गाँव जा रहे थे। रास्ते में बाइक में अचानक आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। युवक ने बाइक से कूदकर जान बचाई। कुछ देर बाद ही बाइक पूरी तरह से जल गई।
