February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

झोपड़ी में लगी आग,एक मवेशी की मौत,लाखों का नुकसान

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खानपुर बरहवां टोला में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से तीन झोपड़ी जल कर खाक,एक मवेशी की मौके पर ही मौत। प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार की सुबह ग्राम पंचायत खानपुर के बारहवां टोला पर एक झोपड़ी में आग लग गयी जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक रामपति यादव, चन्द्रभान यादव, हरि यादव की झोपड़ी जलकर राख हो गई और झोपड़ी में रखा समान भी जल गया। जिससे लाखों का नुकसान हुआ। साथ ही झोपड़ी में रह रही एक मवेशी की जल कर मौके पर मौत हो गयी। तीन मवेशी झुलसे। हल्का लेखपाल विकास गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली है। एक मवेशी की मौत हुई है तीन झोपड़ी सहित तीन मवेशी झुलसे है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।