
बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग एक एकड़ यू क्लापटिस का पेड़ जल गया, किसान चांद बाबू ने बताया कि फ़सल अवशेष को जलाना कानूनन जुर्म है फिर भी लोग नहीं मानते हैं । विकास खण्ड उतरौला अंर्तगत ग्राम पंचायत तिलखी बढ़या में अज्ञात कारणों से लगी आग ने खूब तांडव मचाया जिसके चलते किसान चांद बाबू का लाखों का नुकसान हो गया है। लोगो ने बताया कि बीते रात में किसी ने अपना फ़सल अवशेष जला दिया धीरे धीरे पूरी रात जलता रहा, किंतु सुबह तकरीबन 10 बजे आग ने प्रचंड रूप धारण करते हुए बढ़या गांव की तरफ बढ़ने लगा, ग्रामीणों ने काफी मेहनत करते हुए गांव को सुरक्षित कर लिया किंतु बगल में लगे यू क्लापटिस के बाग में आग पकड़ते ही कफ़ूर की तरह जलने लगा, आनन फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
More Stories
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न
डीएम ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा
वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन