
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैंl जैसे-जैसे मौसम गर्म होता जा रहा है, आग लगने की घटनाएं अब देखने को मिल रही हैंl
खुखुंदू चौक पर आज सुबह एक चाय की दुकान में आग लग गयीl लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थी। यह दुकान देवरिया रोड पर स्थित है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन इस आग पर स्थानीय लोगो की मदत से काबू पा लिया गया।
ज्ञात हो कि खुखुंदू चौक पर प्रकाश कुमार की चाय समोसे की दुकान है जिसमे आज सुबह आग लग गई आग की चपेट में इनके बगल की एक और दुकान भी आ गई । जिसमे इन दोनो दुकानों के समान जल कर राख हो गई । ठीक एक दिन पहले सलेमपुर में भी गैस रिसाव से भयानक आग लग गई थी जिसमे एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया ।
