
पुलिस वाहन और एम्बुलेंस व पुलिस वाहन के सायरन बजने से मची अफरातफरी
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को नगर स्थित रिलायंस मॉल की बिल्डिंग मे आग से बचाव के लिए अग्निशन दस्ते ने किया मॉक ड्रिल। इस दौरान एम्बुलेंस व पुलिस वाहन के सायरन सुनकर माल के आस पास अफरा तफरी मच गयी।
त्यौहारो के समय भीड़भाड़ वाले बाजारो और मालो में आग लगने की घटनाओं को लेकर, जिला प्रशासन गंभीर होता नजर आ रहा है।
नगर की मुख्य बाजार स्थित एक माल में अग्नि शमन दस्ते और तहसील प्रशासन ने आग लगते ही उसे बुझाने एवं जानमाल की सुरक्षा के उपाय बताते हुए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। फायर सर्विस और एम्बुलेंस का सायरन सुनकर बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग माल की ओर भागे, किन्तु मॉकड्रिल की जानकारी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
जिला अग्निशन अधिकारी अरुण कुमार की अगुवाई में अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा सबसे पहले माल की सीढ़ी पर आग लगाकर उसे बुझाने का कार्य किया गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम द्वारा तत्काल आग पर काबू पा लिया गया इसे वहां पर उपस्थित लोगों ने उत्सुकता के साथ देखा। टीम ने आग को बुझाने की विधि बताई, इसके बाद आग में फंसे लोगों को किस प्रकार रेस्क्यू किया जाय इसके बारे में बताया गया। टीम द्वारा नाट्य रूपान्तर के माध्यम से आग में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया, और वही पर ही डाक्टरो की टीम ने घायल व्यक्ति की जांच कर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा । फायर अधिकारी राजमंगल ने माल के कर्मचारियों और मौजूद लोगों को आग से बचाव के अन्य तरीकों के बारे में बताकर जागरूक किया गया।
उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए लोगो मे जागरूकता आवश्यक है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। आग लगने के बाद इसको कैसे काबू किया जाय इसकी जानकारी दी।
इस दौरान तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार रविन्द्र मौर्य, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, आनंद सिंह, राजेश जायसवाल, अमित जायसवाल, सन्तोष गहमरी, यूनिट प्रभारी अजय कुमार चौबे सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।