Wednesday, January 14, 2026
HomeNewsbeatहीरापुर बिजली कार्यालय में रातों-रात आग, ट्रांसफॉर्मर रिपेयर यूनिट खाक

हीरापुर बिजली कार्यालय में रातों-रात आग, ट्रांसफॉर्मर रिपेयर यूनिट खाक

🔥 धनबाद में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में भीषण आग, लाखों का नुकसान

धनबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। धनबाद थाना के पीछे हीरापुर स्थित बिजली सब-डिवीजन कार्यालय परिसर में सोमवार की रात भीषण आग लग गई। यह आग परिसर के भीतर मौजूद एरिया बोर्ड के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में करीब रात 9 बजे भड़की। आग की लपटें देखते ही इलाके में अफरातफरी मच गई।

धुएं ने ढका इलाका, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां लगीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक वर्कशॉप से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों और थाना को सूचना दी गई।
मिनटों में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझी, तब तक ट्रांसफॉर्मर, तार और तेल जलकर खाक हो चुके थे।
बाद में कुल छह दमकल वाहन, जिनमें एक सिंदरी हर्ल से मंगाई गई थी, को आग बुझाने के काम में लगाया गया।
रात 11:30 बजे के आसपास स्थिति नियंत्रण में लाई जा सकी।

बारिश के बीच राहत कार्य

इस दौरान तेज बारिश ने राहतकर्मियों के काम में बाधा डाली, फिर भी अग्निशमन कर्मी भीगते हुए लगातार आग बुझाने में लगे रहे।
आसपास के लोग छाता लेकर पहुंचे और सहायता करने लगे। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर आखिरकार काबू पाया गया।

गार्ड की चौकसी के बावजूद हादसा

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम पांच बजे वर्कशॉप के कर्मचारी काम खत्म कर घर चले गए थे।
रात को कुछ गार्ड सुरक्षा में तैनात थे, तभी अचानक अंदर से लपटें उठने लगीं।
गार्ड और स्थानीय लोग जब तक समझ पाते, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

स्क्रैप सेक्शन से शुरू हुई आग

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग वर्कशॉप के उस हिस्से में लगी जहां पुराना स्क्रैप और तेल रखा हुआ था।
प्राथमिक जांच में अनुमान है कि आग थंडरिंग या शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।
हालांकि विभाग का कहना है कि मुख्य उपकरण सुरक्षित हैं, इसलिए बड़ा वित्तीय नुकसान नहीं हुआ है।
नुकसान का सही आकलन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें –लालू यादव का तंज— “छह और ग्यारह NDA नौ-दो-ग्यारह!” से सियासी पारा चढ़ा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments