हापुड़/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। हापुड़ की नवीन मंडी क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास स्थित दुकानों में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग तेजी से फैल सकती थी, लेकिन समय रहते उस पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे
फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) अरशद खान ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई।
उन्होंने कहा – “आग लगने की जानकारी मिलते ही तीन फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। दो से तीन दुकानें आग से प्रभावित हुई हैं, लेकिन आग को आगे फैलने से रोक लिया गया।”
नुकसान का आकलन जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
