
कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर पाया काबू
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।परसा मलिक थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली टोला सेखु अनवा निवासी शंकर यादव पुत्र रामनाथ यादव की फूस की पशुशाला में बुधवार की शाम लगभग चार बजे धुईहर से अचानक आग लग गई जिससे पशुशाला में बंधी तीन गायें बुरी तरह झुलस गई।आस पास के लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अहिरौली टोला सेखु अनवा में शंकर यादव पुत्र रामनाथ यादव की फूस की पशुशाला थी। जिसमे गायें बंधी हुई थीं। बुधवार की शाम लगभग चार बजे अचानक धुईहर से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की चपेट मे आकर पशुशाला में बंधी तीन गायें गम्भीर रूप से झूलस गयी। साथ ही पशुशाला में रखीं चारपाई, विस्तर, भूसा आदि सामान जलकर खाक हो गया।आस पास के लोगों की मदद से तीनों झुलसी गायों को बडी मशक्कत से बाहर निकाल कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार