
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के सदर ब्लाक के सामने स्थित एक जूते के शोरूम में शॉर्ट सर्किट से देर रात करीब दो बजे भयानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि धीरे-धीरे पूरे शो रूम को अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दिया।
अग्निशमन की कई गाड़िया घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू का प्रयास करने लगी और दमकल की कई गाड़ियों द्वारा लगभग चार घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू में कर लिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार महराजगंज नगर पालिका के फरेंदा रोड़ पर स्थित जूते के शोरूम चरण पादुका नाम से शो रूम संचालित हो रहा था। शनिवार को शॉर्ट सर्किट से देर रात करीब दो बजे भयानक आग लग गई। जिसमें लाखो का समान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक आशीष यादव ने बताया कि उन्हें रात उन्हे फोन के माध्यम से जानकारी हुई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में उनका एक से डेढ़ करोड़ के करीब नुकसान हुआ है और शोरूम में कुछ भी नही बचा है।
इस सम्बन्ध में सीएफओ जसवीर सिंह ने बताया कि रात दो बजे के करीब आग लगी हुई थी लेकिन सूचना विलंब से मिला जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आस-पास की बिल्डिंग भी अब पूरी तरह सुरक्षित है।
