December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे गेट तोड़ने वाले वाहनचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गेट को एक पिकअप द्वारा तोड़ दिया गया। रेलवे द्वारा पिकअप चालक के विरुद्ध जीआरपी इंदारा को सूचना देकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार के दिन एक पिकअप सामान लाद करके उसे गंतव्य तक पहुंचाने ले जा रहा था। जिसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रेलवे गेट को तोड़ दिया। जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। रेलवे पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।