Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेपानी चोरी करने के आरोप में 7 पर एफआईआर

पानी चोरी करने के आरोप में 7 पर एफआईआर

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l मीरा भाईंदर ,वसई को जलापूर्ति करने वाली मुख्य पाइपलाइन जो भीवंडी से होकर गुजरती है, उस पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन लेकर पानी चोरी करने के मामले में 7 लोगों के खिलाफ,स्टेम प्राधिकरण के अधिकारियों ने नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मामला दर्ज कराया है। अधिकारियों द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने भादंवि की धारा 369, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आपको बताते चले कि भिवंडी से होकर गुजरने वाली वाटर पाइपलाइन जो वसई व मीराभाइदर के लिए, स्टेम प्राधिकरण कंपनी द्वारा जलापूर्ति की जाती है। वसई रोड़ स्थित नारपोली गांव के पास कंपनी के मुख्य पाईप लाईन मे छेद कर, मोहन लाल हरीराम यादव तबेला मालिक, बिजेश लालजी यादव तबेला मालिक, रमेश गांधी, जगदीश जैन निवासी आत्मा वल्लभ बिल्डिंग, पराग वाघ निवासी लोटस बिल्डिंग, तेजस ललित सामानी निवासी भूर्मिवे्धमान और बालाजी विद्यालय के मालिक श्रीनिवास मालिक पानी चोरी कर रहे थे। पानी के प्रेशर व दाब कम होने के कारण स्टेम प्राधिकरण इंजिनियर व अधिकारियों ने पाइन लाईन की जांच शुरू की। जिसके फलस्वरूप नारपोली गांव के समीप उक्त सभी सात लोगों ने स्टेम प्राधिकरण के पाइप लाइन में से अवैध कनेक्शन कर 50 हजार रूपये कीमत के, 30 लाख लीटर पानी चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत कंपनी के अधिकारी संतोष शोभनाथ दुबे ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने पानी चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण कर रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments