बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय स्टेट बैंक खड़सरा के सहयोग से पंदह विकास खंड के खड़सरा गांव में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत वित्तीय साक्षरता एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को बैंकों की विभिन्न सामाजिक योजनाओं — प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं मुद्रा लोन — के साथ-साथ ऑनलाइन ठगी एवं बैंकिंग फ्रॉड से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। भारतीय रिजर्व बैंक के विशाल यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बचतें भविष्य को सुरक्षित व समृद्ध बनाती हैं। उन्होंने कहा कि “जन जागरूकता ही बचाव का सशक्त माध्यम है। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि अपने वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बजट बनाना और बचत से नियमित निवेश करना अत्यंत आवश्यक है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एफएलसीसी अनिल शुक्ला ने उपस्थित लोगों को ऑनलाइन ठगी और बैंकिंग फ्रॉड से बचाव के उपाय विस्तार से समझाए। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक बलिया के जिला समन्वयक राकेश कुमार पाठक, ग्राम प्रधान पीयूष कुमार गुप्ता, बच्चा सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाठक ने किया तथा आभार शाखा प्रबंधक राजकुमार यादव ने व्यक्त किया।