वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम तथा महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के साथ यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में मानवीय सेवा के अन्तर्गत सोमवार 17.02.25 को 10:50 बजे, एक महिला जिनका नाम कुनरी देवी , उम्र 40 वर्ष, जो छपरा, बिहार की रहनेवाली, जो अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी जिसकी घोषणा खोया पाया केंद्र द्वारा किया गया जिसके बाद उनके परिजन खोया पाया केंद्र के पास आये और उन्हें उनके परिजनों से मिलवाया गया।
17/02/25 को प्रातः 09:35 बजे एक महिला यात्री जिनका नाम- उर्मिला देवी, पत्नी – श्याम बिहारी यादव उम्र -40 वर्ष , चंदुआ छित्तूपुर वाराणसी यात्रा प्रयागराज रामबाग से वाराणसी ,मोबाइल नंबर 6386848013 , जो सर्कुलेटिंग एरिया में तेज बुखार के कारण चक्कर आ गया था, सूचना मिलने पर रैपिड एक्शन टीम के निरीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक हरिश्चंद्र शर्मा कांस्टेबल राम बहादुर यादव , कांस्टेबल उमेश चन्द कुशवाहा कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार महिला कांस्टेबल प्रियंका द्वारा व्हीलचेयर से प्राथमिक उपचार हेतु डॉ रमेश चंद को दिखाया गया बाद डॉक्टर द्वारा स्वरूप रानी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया।
इसी क्रम में 16 फरवरी, 2025 को महाकुम्भ में अमृत स्नान करने आये 36 श्रद्धालुओं को रैपिड एक्शन टीम एवं रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज रामबाग तथा झूसी द्वारा सहायता प्रदान किया गया जिसमें 19 श्रद्धालुओं को बीमार होने पर उनका उपचार कराया गया एवं चलने में असमर्थ 07 पुरूष तथा महिला श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान कर प्लेटफार्म पर पहुंचाया गया और परिजन से बिछडे़ हुए 10 श्रद्धालुओं को ढूंढ कर उनके परिजन से मिलाया गया। 16 फरवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस के ज्ञानपुर रोड स्टेशन से छूटने के क्रम में 48 वर्ष की एक महिला यात्री गाड़ी में चढ़ते समय गिर गयी। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त महिला यात्री को ट्रेन के नीचे गिरने से बचाया गया।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सेवा का क्रम निरन्तर चल रहा है।
More Stories
स्व. राजेश कुमार चतुर्वेदी स्मृति क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज
पुलिस की कार्यवाही से सलेमपुर नगर दिख रहा जाम मुक्त
किसानों के लिये हितकारी है बजट- पवन मिश्र