बंद ट्रेनों के ठहराव को लेकर भाकपा माले ने दिया एक दिवसीय महाधरना
धरना की सूचना पर स्टेशन पर भारी मात्रा में पुलिस बल की हुई तैनाती
मैरवा/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा स्टेशन पर 6 सालों से कोरोना काल मे बंद ट्रेनों के ठहराव को लेकर स्टेशन परिसर में इंकलाबी नौजवान सभा और संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विधायक अमरजीत कुशवाहा के साथ सैकड़ो स्थानीय लोगो ने शनिवार को महाधरना दिया है। रेल पुलिस को भाकपा माले की महाधरना की सूचना मिलने पर स्टेशन परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती किया गया था। धरना को संबोधित करते हुए विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा की मैरवा में लगभग 6 सालों से कोरोना काल मे बंद ट्रेनों की ठहराव सहित जन सुविधाओ से जुड़े समस्याओं को लेकर दर्जनों बार धरना प्रदर्शन सहित कई बार रेलवे के आला अधिकारी और स्टेशन मास्टर को मांग पत्र दिया गया, लेकिन आजतक ट्रेनों का ठहराव नही हुआ। रेलवे के अधिकारी केवल झूठा आश्वाशन देते रहे। धरना के माध्यम से अंतिम चेतावनी रेल प्रसाशन को दिया जा रहा है। अगर हमारी 10 सूत्री मांगों को पूरा नही किया जाता है तो आंदोलन को तेज करते हुए बड़ा रूप दिया जायेगा। उन्होंने लाखों का राजस्व देने वाला पूर्वोत्तर रेलवे के मैरवा स्टेशन पर लखनऊ बरौनी, अवध आसाम, छपरा मथुरा लखनऊ पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग किया है। धरना के माध्यम से जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने 10 सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।10 सूत्री मांगों में मैरवा रेक प्वाइंट के मार्ग को बाजार के दूसरे मार्ग से निकालना, रेलवे स्टैंड का स्थायी व्यवस्था करना, पुराने ढाला पर ओभर ब्रिज का निर्माण, सुमेरपुर अंडर पास में जलजमाव की निकासी करना, 60 प्लस लोगो को यात्रा भाड़ा में पूर्व की तरह रियायत देना सहित अन्य मांग है। धरना की अध्यक्षता नगर सचिव सुरेंद्र शर्मा ने किया।
धरना में प्रखंड सचिव मुकेश कुशवाहा, नगर सचिव सुरेंद्र शर्मा, पूर्व मुखिया योगेंद्र कुशवाहा, प्रभु जी बरनवाल, सतेंद्र चौहान, मनोज राम सहित स्थानीय सैकड़ो लोग मौजूद थे।
More Stories
पुलिस पर गरीब व्यापारी उत्पीड़न का आरोप, व्यापारियों ने विधायक से की न्याय की मांग
शिक्षा से प्रेम विद्यार्थियों को सफलता की ओर अग्रसित करता है-दिव्या मित्तल
डीडीयू ने शुरु की परीक्षा संबंधित गतिविधियों को समर्थ पोर्टल से संचालित करने की प्रक्रिया