महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में मतदान कार्मिकों का अंतिम प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में 21 मई से 25 मई तक चलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संतोष कुमार राय ने बताया कि अंतिम प्रशिक्षण को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण हेतु विधान सभावार बुलाया गया है। 21 मई को फरेंदा, 22 मई को नौतनवां, 23 मई को सिसवा, 24 मई को महराजगंज (सदर) और 26 मई को पनियरा विधानसभा में नियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बार प्रशिक्षण बूथ वार तैनात पोलिंग पार्टियों को दिया जाएगा, ताकि एक पोलिंग पार्टी में तैनात मतदानकर्मी मतदान हेतु रवानगी से पहले ही एक–दूसरे से भली–भांति परिचित हो जाय और पोलिंग पार्टी रवानगी के समय कोई अफरा-तफरी की स्थिति न पैदा होने पाए। साथ ही विधान सभावार ही एआरओ, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए कहा गया है, ताकि वे भी अपने विधानसभा, जोन और सेक्टर में तैनात पोलिंग पार्टियों से परिचित हो लें और उन्हें आवश्यक दिशा–निर्देश दे सकें। साथ ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महराजगंज के प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं को भी प्रशिक्षण में आने हेतु आमंत्रित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल आईटीएम चेहरी को प्रशिक्षण हेतु अत्यंत व्यवस्थित ढंग से तैयार किया गया है। सभी जरूरी प्वाइंट पर साइनेज की व्यवस्था है, ताकि आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो। प्रशिक्षण स्थल पर पार्किंग, मेडिकल सहायता केंद्र, शीतल पेय, सूचना केंद्र आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक विभाग से स्थापना लिपिक की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों के अनुपस्थित रहने की दशा में उनका मई माह का वेतन बाधित करने के अलावा उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराया जायेगा।
मतदान कार्मिकों का अंतिम प्रशिक्षण आईटीएम चेहरी में 21 में से 25 में तक
RELATED ARTICLES
