Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआठ पदों के लिए एक-एक व सपही खुर्द से दो उम्मीदवारों का...

आठ पदों के लिए एक-एक व सपही खुर्द से दो उम्मीदवारों का हुआ पर्चा दाखिल

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को तमकुही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेमरा हर्दोपट्टी पट्टी स्थित, साधन सहकारी समिति लिमिटेड ठाकुर सेमरा हर्दोपट्टी के संचालक सदस्यों के चुनाव हेतु, पर्चा दाखिला हुआ। आठ गांवों से एक एक पर्चा दाखिल हुआ जबकि एक से दो लोगों ने अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया।
दस बजे दिन से निर्वाचन अधिकारी शिशिर यादव, सचिव संजय शाही व अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह मोनू की उपस्थिति में निर्धारित समय सायं 4 बजे तक, क्रमशः ग्राम पंचायत सेमरा हर्दोपट्टी से संतोष कुमार सिंह, ग्राम पंचायत पकडी गोसाई से हरीश, ग्राम पंचायत राजापाकड़ से सुभावती, ग्राम पंचायत तारविशुनपुर से योगेंद्र, भेलया चन्द्रौटा गांव से जीरा देवी, सपही गांव से दुखी राय, देवरिया वृत गांव से सूर्यदेव व खलवापट्टी से रामकृपाल ने पर्चा दाखिल किया। जबकि सपही खुर्द गांव से दो उम्मीदवारों क्रमशः कुंती देवी व कौशला देवी पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी शिशिर यादव ने बताया कि 15 मार्च को को नामांकन पत्रों की जांच, 16 मार्च को पर्चा वापसी व 18 मार्च को सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। जबकि 19 मार्च को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। इस दौरान महेंद्र सिंह, महेश शर्मा, बैरिस्टर सिंह, रवि प्रताप सिंह, आरती, संदीप, धर्मेंद्र, प्रमोद, कन्हैया सिंह, महंत सिंह, उमा सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments