देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)6 सितम्बर 2022..
फाइलेरिया के प्रति जागरूकता के लिए बनकटा ब्लॉक के सोहनपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग और सेंटर फॉर
एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सदस्यों ने व्यायाम विधि से हाथी पांव के सूजन को कम करने का सन्देश मंगलवार को दिया। फाइलेरिया मरीजों ने व्यायाम का अभ्यास किया और अपने अनुभव साझा किये।
👉फाइलेरिया पेशेंट ग्रुप ने व्यायाम विधि अपनाने पर दिया जोर
इस मौके पर सीफार संस्था के प्रतिनिधि दीप नारायण पांडेय ने फाइलेरिया मरीजों को जागरूक करते हुए कहा कि फाइलेरिया के प्रमुख लक्षण हाथ और पैर या हाइड्रोसिल (अण्डकोष में सूजन) का होना होता है। फाइलेरिया चूंकि मच्छर के काटने से फैलता है, इसलिए बेहतर है कि मच्छरों से बचाव किया जाए। इसके लिए घर के आस-पास व अंदर साफ सफाई रखें। पानी जमा न होने दें और समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें। पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहें। हाथ या पैर में कहीं चोट लगी हो या घाव हो तो फिर उसे साफ रखें। हाथी पांव प्रभावित अंग को साबुन से धोएं और फिर पानी सुखाकर दवाई लगा लें। उन्होंने कहा कि चिकित्सक द्वारा बताए गए व्यायाम विधि को अपनाने से सूजन नहीं बढ़ता। लगातार व्यायाम करने से सामान्य जीवन व्यतीत करने में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि हाथी पांव के मरीज को पैर को रगड़ कर साफ करने से परहेज करना चाहिए।
-बनकटा ब्लॉक के सोहनपुर में फाइलेरिया मरीजों के लिए हुआ आयोजन
पैरों को बराबर रख कर आरामदेह मुद्रा में बैठना चाहिए। पट्टे वाला ढीला चप्पल पहनने के साथ सूजन वाली जगह को हमेशा चोट से बचाना चाहिए। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पेशेंट ग्रुप के सदस्यों और फाइलेरिया मरीजों ने व्ययाम की विधि का अभ्यास किया।
कार्यक्रम में सीफार के ब्लॉक कोआर्डिनेटर सनोज कुमार यादव, कविलाल, बृजलाल, देवंती देवी, कुसुम देवी, मीना देवी, चंद्रावती देवी, बिंदू देवी, उदयमल प्रसाद, निधि तिवारी सहित कई फाइलेरिया मरीज मौजूद रहे।
👉व्यायाम विधि है कारगर
सोहनपुर गांव निवासी 50 वर्षीय धर्मराज ने बताया कि व्यायाम के कारण हाथी पांव के सूजन में कमी हुई है। बैठक में हाथी पांव की नियमित सफाई और व्यायाम के माध्यम से हाथी पांव के सूजन को कम करने की बातें पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से बताई जाती है, जिससे इस बीमारी से अपना बचाव कर सकें। साथ ही अपने आसपास साफ सफाई रखने के प्रति भी जागरूक किया जाता है। इसके साथ ही अपने आस पास मच्छरों से बचाव के लिए साफ-सफाई की जानकारी दी जाती है।
संवादाता देवरिया…
More Stories
जिला पंचायत सभागार में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
अराजकतत्वों ने रोहिनी नदी में डाला जहर
दुबे स्टेट परिवार के रूप में विख्यात निरन्तर अपने पैतृक ग्राम से जुड़े दुबे स्टेट की बहु बनीं:विधायक