August 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: दो ब्लॉकों में 3.94 लाख लोगों को दी जाएगी दवा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। फाइलेरिया से बचाव के लिए 10 से 28 अगस्त तक भलुअनी और भागलपुर ब्लॉकों में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जाएगा। सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि 376 टीमें घर-घर जाकर 3.94 लाख लोगों को फाइलेरियारोधी दवा (डीईसी व एलबेन्डाजाल) खिलाएंगी। यह दवा एक साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमारों को नहीं दी जाएगी। सीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि लगातार पांच साल तक दवा लेने से फाइलेरिया से बचाव संभव है। सहयोग में 12 विभागों की भूमिका रहेगी।