बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में बुधवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस घटना में दो सगी बहनों सहित तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष के नंदलाल तुरहा ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि शाम करीब पाँच बजे उनके पड़ोसी आकाश तुरहा (45) पुत्र शिवनाथ तुरहा, धर्मेंद्र तुरहा तथा अंकित कुमार से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मामला गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। मारपीट में नंदलाल की बेटियाँ सलोनी (20) और सोनम (25) के साथ आकाश तुरहा भी घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष सिकंदरपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी
सिसोटार गांव में पुरानी रंजिश में मारपीट, दो बहनों सहित तीन लोग घायल
RELATED ARTICLES


