February 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विवादित भूमि को लेकर दो पक्षों में मारपीट

देवरिया 29 जनवरी 2023..सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन्दा चौराहे पर स्थित गुनगुन मैरिज हाल व बगलगीर शंभू शाही के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है ।बीते कुछ दिनों पहले विवादित भूमि के रास्ते पर गुनगुन मैरिज हॉल के मालिक ब्यास मिश्रा व उनके पुत्र गुंजेश मिश्रा के द्वारा अवैध तरीके से गेट लगाया जा रहा था

जिस पर दूसरा पक्ष शंभू शाही ने आपत्ति दर्ज की तो धक्का-मुक्की वह गाली गलौज होने लगा सूचना पर पहुंची जेल चौकी पुलिस के द्वारा एक पक्ष का मुकदमा दर्ज कर लिया गया तो वही दूसरे पक्ष की बात नहीं सुनी गई जिसका नतीजा यह हुआ कि स्थगन आदेश के बावजूद अधिकारियों के मना करने के उपरांत विवादित भूमि में दोबारा गुंजेश मिश्रा पुत्र ब्यास मिश्र व उनके सहयोगियों ने मिलकर गेट लगाने का प्रयास किया जिसे पर फिर से शम्भू शाही ने आपत्ति दर्ज की वाद विवाद के बाद मामला मारपीट में बदल गया दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

आपको बता दें कि मार पीट में दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटे आई वही पहले पक्ष का आरोप है कि विवादित जमीन उसके नंबर का है तो वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि उसका मकान पीछे है व उसके आने- जाने का रास्ता एक मात्र वही है साथ ही बगल के जमीन के मालिकाना हक भी दूसरे पक्ष का है पुलिस की लापरवाही के वजह से एक बड़ी घटना घटित हो सकता था।

बताते चलें कि इस मामले में एक पक्षीय सदर कोतवाली द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।जबकी दूसरे पक्ष ने 28 जनवरी को मुकदमा दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दे दिया है जिस पर खबर लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया था।

संवाददाता देवरिया…