Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला मुख्यालय पर दो पक्षों में मारपीट, हवाई फायरिंग

जिला मुख्यालय पर दो पक्षों में मारपीट, हवाई फायरिंग

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय के खलीलाबाद के मेंहदावल बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के निकट शनिवार की रात लगभग 11:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो युवकों को हॉकी, डंडे, ईट-पत्थर से मारपीट कर सिर फोड़ कर घायल कर दिया और हवाई फायरिंग कर दहशत मचाते हुए फरार हो गए।
सूचना पर पहुंच ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों की जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान ने घायलों का हालचाल लेते हुए घटना की जानकारी ली।
क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने बताया कि गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के रिठुआखोर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय शक्ति सिंह गांव के रहने वाले मित्र 24 वर्षीय भानू सिंह के साथ आमी नदी के पटना पुल पर लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन करने आए थे। रात में ही भानू सिंह के कोतवाली क्षेत्र के बड़गों के रहने वाले रिश्तेदार को बाइक से छोड़ने दोनों लोग आए थे। रिठुआखोर गांव के ही रहने वाले दूसरे पक्ष के भी कुछ युवक बाइक से पहुंच गए। वहीं दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई। मारपीट में शक्ति सिंह और भानू का सिर फूट गया। घायलों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग भी की। दूसरे पक्ष में कुछ युवक खलीलाबाद के भी शामिल बताए गए। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments