Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsbeatमोबाइल की बात को लेकर मारपीट, एक व्यक्ति घायल चार के विरुद्ध...

मोबाइल की बात को लेकर मारपीट, एक व्यक्ति घायल चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

राष्ट्र की परम्परा

मऊ । कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानपुर में मोबाइल की बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र पुत्र रामजीत निवासी सरवानपुर ने थाना कोपागंज में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दिनांक 13 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6 बजे मंजेश पुत्र ज्ञानी, सुदामा पुत्र मितलू, जयप्रकाश पुत्र सुदामा व जयश्री पुत्र सुदामा ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। बताया कि कुछ ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। जाते समय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।इस वावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments