जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)15 अक्टुबर..
मछलीशहर कस्बे के जंघई तिराहा पर स्थित देशी शराब की दुकान पर शराब के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। ठीके के बगल लगे कैमरे में सिपाही के डांटने का वीडियो वायरल हो गया।
उक्त शराब के ठीके पर शुक्रवार रात नौ बजे दो शराबियों द्वारा शराब खरीदने के लिये रुपये के लेनदेन को लेकर कहा सुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट होने लगी। इसी दौरान किसी ने ठीके पर मारपीट की सूचना 112 नंबर पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस के पहुंचने ने पहले दोनों शराबी फरार हो गए। जिसके बाद 112 नंबर के सिपाहियों ने देशी दारू के गद्दीदार को ठीके पर दारू नही पिलाने की नसीहत देते हुए डाँट फटकार कर ठीके पर खड़े दूसरे शराबियों को भगा दिया। इसी दौरान ठीके के बगल लगे सीसीटीवी कैमरे में एक सिपाही द्वारा गद्दीदार को डांटने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे सिपाही के ऊपर शराब नही देने पर पिटाई करने का आरोप वीडियो चल रहा है।
मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि फर्जी वीडियो है। मारपीट की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस गद्दीदार को ठीके पर दारू नही पिलाने की नासीहत दे रहा है।
संवाददाता जौनपुर..
More Stories
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई