देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया के थाना कोतवाली क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच की।
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर पुराना विवाद था, जिसके चलते बुधवार को कहासुनी बढ़कर मारपीट में बदल गई। इस दौरान मारपीट का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 अन्य लोगों के खिलाफ नियमानुसार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होने दिया जाएगा और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
More Stories
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल