Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरास्ते के विवाद में मारपीट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, छह...

रास्ते के विवाद में मारपीट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, छह पर निरोधात्मक कार्रवाई

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया के थाना कोतवाली क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच की।

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर पुराना विवाद था, जिसके चलते बुधवार को कहासुनी बढ़कर मारपीट में बदल गई। इस दौरान मारपीट का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 अन्य लोगों के खिलाफ नियमानुसार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होने दिया जाएगा और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments