देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना एकौना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माझा नरायन में बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना के दौरान ग्रामीणों ने एक पक्ष के व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से कारतूस बरामद किए।
थाना एकौना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली है। जांच के दौरान फायरिंग की सूचना असत्य पाई गई। पुलिस के अनुसार, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
इस घटना से गांव में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति रही, लेकिन पुलिस की तत्परता से हालात सामान्य हो गए।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट