बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का पांचवां स्थापना दिवस, शिवनगर तुरकहिया मोहल्ले में एक किसान के घर केक काटकर मनाया गया। मुख्य- अतिथि पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने केक काटकर संगठन के पदाधिकारियों का मुंह मीठा कराया, और कहा वैचारिक मतभेद आपस में चाहे जितना हो लेकिन जब बात किसान हितों की आये तो सिर्फ एक आवाज निकलनी चाहिये।
उन्होने वरिष्ठ राष्ट्रीय संरक्षक मुन्ना पाण्डेय को भरोसा दिलाया कि, किसान हितों के लिये किये जाने वाले संघर्ष में हर स्तर पर साथ खड़े रहेंगे। 130 करोड़ भारतीयों के शरीर में किसानों का खून बह रहा है, कोई ऐसा नही जिसकी कोई न कोई पीढ़ी खेती किसानी न की हो। जो किसान नही वह भारतीय नहीं हो सकता। मुन्ना पाण्डेय ने कहा भाकियू (लोकशक्ति) पिछले 5 सालों से खेती किसानी के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है। कभी समझौते की नीति नही अपनाई और न ही किसी के आगे किसानों का सिर झुकने दिया। यह लड़ाई आखिरी सांस तक जारी रहेगी।
इससे पहले मुन्ना पाण्डेय ने, मुख्य अतिथि पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को संगठन की टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव बीपी लहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मेजर चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, मोरध्वज सिंह, संतोष पाण्डेय, अयोध्या प्रसाद पाण्डेय, उग्रसेन, हरीलाल चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभी ने किसानों के हित में अनवरत संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
More Stories
मकर संक्रांति पर मगहर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित
गौरक्षा सम्मेलन में हिन्दू महासभा ने गौ हत्यारों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग किया