July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीमावर्ती क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रही खाद की तस्करी

नौतनवां, सोनौली, परसा मलिक से सटे सीमा के रास्ते खुलेआम हो रही बाइक से तस्करी


महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र के सिरसिया खास खोरिया बाजार सोनपिपरी सहित आदि खाद की मौजूद दुकानों से रोज सुबह-शाम खाद तस्कर बाइक से तीन व चार बोरी खाद बांधकर तेज रेफ्तार में नहर के रास्ते रतनपुर मिश्रौलिया होते हुए परसा मलिक थाना क्षेत्र की सीमा से ग्राम पंचायत महदेईया होते हुए सोनौली कोतवाली अंतर्गत भगवानपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत हनुमानगढिया सोहनी बड़हरा हडहवा सीमावर्ती गांव भगवानपुर रघुनाथपुर मदरी एव अहिरौली की रास्ते सभी भारतीय खाद धान चावल सहित अन्य समानों को बाइक कैरिग के माध्यम से तस्कर नेपाल भेजकर खूब मालामाल हो रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि हो रही हर वस्तु की तस्करी पर किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ रही है। तस्कर दिन-रात अपने काम को अंजाम देने में लगे हैं।
इस बाबत नायब तहसीलदार नौतनवां सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक से हो रही तस्करी की सूचनाएं लगातार मिल रही जल्द ही छापेमारी की कार्यवाही कि जायेगी।