इंडो नेपाल बॉर्डर पर खाद की तस्करी जोरों पर, 30 बोरी यूरिया खाद बरामद - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इंडो नेपाल बॉर्डर पर खाद की तस्करी जोरों पर, 30 बोरी यूरिया खाद बरामद

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोनौली द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के दौरान प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर भगवानपुर टोला भगहु में आम के पेड़ के नीचे से 30 बोरी यूरिया खाद लावारिश बरामद किया गया, जो तस्करी कर नेपाल राष्ट्र ले जाने के लिये रखी गयी थी।बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. निल /2025 धारा 113 कस्टम अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु बरामद माल को कस्टम कार्यालय नौतनवां भेजा गया।
बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. अमित रंजन सिंह,का.अतुल कुमार पाण्डेय,का.अभिषेक यादव, का. सुरेन्द्र भरद्वाज रहें।