
खेती किसानी शुरू होने से पहले ही खाद तस्कर हुए सक्रिय।
प्रतिदिन दर्जनों बाईकों से भोर मे कर रहे खाद की तस्करी
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।परसा मलिक थाना क्षेत्र में मौजूद खाद की दुकान जिगिना , जमुहानी, हरलालगढ, गंगवलिया, नौरंगा चौराहा सहित मौजूद खाद की दुकानों से खाद की कैरिग करने वाले खाद तस्कर इन दिनों प्रतिदिन भोर में तीन बजे से सात बजे तक दर्जनों बाईकों के माध्यम से प्रति बाईक पर तीन से चार बोरी डीएपी खाद बांध कर तेज गति से उक्त थाना क्षेत्र के बोदरवार, डगरपुरवा ,पेंडारी के रास्ते होते हुए बेलभार के रास्ते सीमावर्ती गांव रेहरा पहुंचा देते हैं। जहां से सभी भारतीय खाद को तस्कर नेपाल भेज देते हैं। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि थाना क्षेत्र में हो रही खाद तस्करी पर किसी भी जिम्मेदार विभाग कस्टम पुलिस एसएसबी कृषि व राजस्व विभाग की नजर नहीं पड़ रही। जबकि उक्त थाना क्षेत्र में हो रही खुलेआम तस्करी की जानकारी और जिम्मेदारो की संलिप्तता को एक आम आदमी बखूबी समझता व देखता है। इतना ही नहीं उपरोक्त थाना क्षेत्र में मौजूद खाद की दुकानों के खुलने व बंद होने का टाइम नहीं है। थाना क्षेत्र में मौजूद खाद की दुकानें दुकानदार अपनी मर्जी से रात व भोर में खोलकर बाइक कैरिग वालों के माध्यम से खाद को नेपाल भेजवाने में लगे रहते हैं या यूं कहें की थाना क्षेत्र में मौजूद कुछ दुकानें सिर्फ खाद तस्करी करने के लिए ही खुली है।
इस सन्दर्भ नायब तहसीलदार नौतनवां सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि परसा मलिक में हो रही खाद तस्करी का मामला संज्ञान में है जल्द ही छापेमारी की कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!