Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउर्वरक विक्रेताओं पर गिरी गाज, लाइसेंस निलंबित

उर्वरक विक्रेताओं पर गिरी गाज, लाइसेंस निलंबित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों की जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर नौ विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर उनसे जवाब तलब किए गए हैं। जनपद के निलंबित विक्रेताओं के नाम इस प्रकार है-खान फर्टिलाइजर हरपुर तिवारी परतावल, अग्रहरी खाद भण्डार ललाइन पैसिया लक्ष्मीपुर, शिव संकल्प एग्री टेक धुरैंची बृजमनगं,विवेक ट्रेडर्स करमहवां नौतनवां , ओम नमः शिवाय ट्रेडर्स सिधवांरी फरेंदा , जायसवाल सेवा केन्द्र लक्ष्मीपुर,मां दुर्गा खाद भण्डार रमगढ़वां नौतनवां, मां लक्ष्मी ट्रेडर्स बेलवही बृजमनगंज, त्रिपाठी ट्रेडर्स रामगढ़वां नौतनवां।
इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जय महाकाल खाद भंडार लालपुर बृजमनगंज का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अभी और उर्वरक विक्रेताओं को चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त ऐसे सभी क्रेताओं को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है,जिनके पास कृषि योग्य बिल्कुल नगण्य है। और वे लोग जिन्होंने कई उर्वरक विक्रेताओं से यूरिया अधिक मात्रा में क्रय किया है। इस प्रकार की स्थिति पाए जाने पर तीन क्रेताओं निजामुद्दीन पुत्र वकील, इरफान पुत्र हकीमुल्लाह, समसुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन निवासी हरदी डाली बृजमनगंज नौतनवा के विरुद्ध पूर्व में सोनौली थाने में एफआईआर दर्ज कराया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उर्वरकों की कालाबाजारी, तस्करी अथवा नियम विरुद्ध उर्वरकों को क्रय अथवा विक्रय करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा। जांच में नियम विरुद्ध कार्य करने वाले विक्रेताओं की सूची बढ़ सकती है। नियम विरुद्ध कार्य करने वाले विक्रेताओं की सूची बढ़ सकती है। अन्य दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे सिर्फ अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक लें और उसका अनावश्यक भण्डारण न करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments