पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका परिषद महराजगंज के चिउरहा नहर पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रही महिला की मौत हो गयी। परिजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुये हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजनाथपुर निवासी राजकुमार राय पुत्र सदरी राय ने सदर कोतवाली में दिये तहरीर में लिखा है कि हम अपना पत्नी पुष्पा देवी की तबियत खराब होने पर स्वास्तिक हास्पिटल चिउरहा महराजगंज में 30 अक्टूबर को भर्ती करायें थे जहां 04 नवम्बर को सुबह हमारी पत्नी की मौत हो गयी। डाक्टरोंद्वारा सही तरीके से दवा एवं देख-रेख न होने के कारण मौत हुई है। उन्होंने तहरीर में लिखा है कि डाक्टर से हम जब जबाब मांग रहे थे तो उनके स्टाफ द्वारा मुझे और मेरे परिजनों को काफी डराया धमकाया गया। साथ ही लाठी व डण्डे से हम लोगों के उपर प्रहार किये गये। भद्दी-भद्दी गालिया देते हुये हत्या कराकर लाश गायब करने की धमकी दिया गया। हास्पिटल के डाक्टर व अन्य कर्मियों नाम पता अज्ञात के लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण रवैये से मेरी पत्नी की मौत हुई है। उन्होंने डाक्टर एवं स्टाफ कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन