Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला आरक्षी लापरवाही के चलते निलंबित, विभागीय जांच शुरू

महिला आरक्षी लापरवाही के चलते निलंबित, विभागीय जांच शुरू

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक महिला आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला आरक्षी शशिप्रदा चौहान (पीएनओ 212220861), जो वर्तमान में थाना भलुअनी में तैनात थीं, ने संतरी ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही की। उक्त कृत्य को पुलिस विभाग की गरिमा एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता मानते हुए एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी संस्थित की गई है। पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments