December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रोड पर अतिक्रमण से तंग आकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 ईचवना पश्चिमी पाठशाला रोड मे कई सारे व्यवसायियों की दुकान है ठीक इन के बगल में आशीष कुमार विश्वकर्मा की भी मकान है जिसमें आशीष कुमार विश्वकर्मा के द्वारा एक बोलेरो एक जीप और चौकी रोड पर रखकर अतिक्रमण किया गया है जिससे व्यवसायियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस अतिक्रमण से व्यवसायियों की दुकानें ढकी हुई है और रोड पर जाम भी लगता है जिसके खिलाफ इनके बागलगीर और किराना व्यवसाई संजय कुमार गौण पुत्र स्वर्गीय सुभाष गौण ने उप जिला अधिकारी सलेमपुर को एक प्रार्थना पत्र दिया और यह मांग किया कि अतिक्रमण को यथासंभव समय के हटाया जाए जिससे रोड पर हो रहे जाम की समस्या से और हमारी दुकानों में ग्राहकों के आने में जो असुविधा हो रही है उस से निजात मिल सके संजय गौण का कहना है की जब हमने इस कहा की इन गाड़ियों को हटा लीजिए तो इनके द्वारा गली गलौज किया गया और कहा गया की जो बिगड़ना है बिगाड़ लेना इस बात को लेकर संजय कुमार ने उप जिला अधिकारी सलेमपुर से न्याय और अतिक्रमण हटने की मांग की है ।