प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पति रोजी रोटी के लिए दुबई में करता है काम
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) मुबारकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने प्रेमी से तंग आकर, जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये, जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था, जहां बीती रात उसकी मौत हो गयी। मृतका का पति रोजी रोटी के लिए खाड़ी देश दुबई में रहता है। मृतका की सास की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बबिता देवी 30 वर्ष पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम लोहरा थाना मुबारकपुर, अपनी ससुराल में अपनी सास व बच्चों के साथ रहती थी। उसका पति रोजी रोटी के लिए एक साल पूर्व से खाड़ी देश दुबई में रहकर काम करता है। इस दौरान जहानागंज थाना क्षेत्र के नाज़िरपुर सरया निवासी सोनू से उसका अवैध सम्बन्ध हो गया। सोनू ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसको ब्लैकमेल करने लगा। उसकी इन हरकतों से तंग आकर बबिता ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया, जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनो ने उसे सठियांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन बबीता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बीती रात उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतका की सास शारदा देवी ने मुबारकपुर थाने में तहरीर दी। उसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पास तीन पुत्रियां हैं। इस बावत मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का 9 को
डीएम ने गोवंश आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण
भक्त का तात्पर्य है करुणा से भरा हुआ व्यक्त – महामण्डलेश्वर स्वामी भास्करानंद