
अपहरणकृत युवक को घायल अवस्था में सड़क के किनारे छोड़
दरगाह थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात, इलाके में दहशत
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है। बुधवार की रात पिता को छोड़ कर घर लौट रहे युवक पर दबंगों ने फिल्मी अंदाज में फायर झोंक दिया। फायरिंग के बाद बाइक सहित गिरे युवक को पीटते हुए उठा ले गए।
घटनास्थल से लगभग तीन किमी दूर मरणासन्न हालत में उसे छोड़ कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर एएसपी नगर और सीओ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं।
दरगाह थाना क्षेत्र के नाजीरपुरा निवासी कादिर (25) बुधवार की रात में अपने पिता लईक को छोड़ने दरगाह शरीफ गया था।
जहां से वापस आते समय दरगाह थाने के पास उस पर बाइक सवार लोगों ने फायरिंग झोंक दिया जिसमें छर्रे लगने से युवक बाइक समेत गिर गया।
जिसके बाद दबंगों ने उसे पीटते हुए जबरन बाइक पर बिठाया और अपहरण कर लिया।
घटना से स्थानीय लोग दहशत में आ गए और इसकी सूचना पुलिस और युवक के परिजनों को दी। युवक को पीटते हुए दबंग कोतवाली देहात के दोनक्का तिराहा ले गए और उसे मरा जान कर सड़क किनारे फेंक दिया,युवक को तलाश करते हुए पहुंची पुलिस ने युवक को आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। गोली के छर्रे लगने से युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह और सीओ सिटी राजीव सिसौदिया मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एएसपी ने दरगाह पुलिस को जल्द से जल्द दबंगों को गिरफ्तार करने को निर्देशित किया है।
घटना को लेकर पिता लईक ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी से विवाद हुआ था प्रकरण में थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद से पड़ोसी जान से मारने की बात कह रहा था। पड़ोसी ने ही लोगों के साथ उसके बेटे पर हमला किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा का कहना है कि रंजिश में हमला हुआ है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!