
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार और क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार ने डूहा बिहरा, कठौड़ा, जमुई, खरीद समेत बाढ़ प्रभावित संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से मिलकर क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम स्तर के कर्मचारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति की जानकारी तत्काल प्रशासन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन ने सभी स्तरों पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि पुलिस बल पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और ज़रूरत पड़ने पर तत्काल बाढ़ नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
More Stories
विपक्ष ला सकता है सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव
लातेहार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में आग, 25 छात्राएं बाल-बाल बचीं
लोकसभा में हंगामा, अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को दी चेतावनी