July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फाजिलनगर ने बरवाराजापाकड़ को पेनाल्टी शूटआउट में किया पराजित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खण्ड के बरवाराजापाकड़ में सीताराम चौराहा खेल मैदान में, संजय क्लब बरवाराजापाकड़ के तत्वावधान में आयोजित 43 वें सात दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में, पेनाल्टी शूटआउट तक चले मैच में आजाद स्पोर्ट्स क्लब फाजिलनगर ने मेजबान संजय क्लब बरवाराजापाकड़ को एक गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बुधवार को हुए मैच में मध्यांतर के पूर्व बरवाराजापाकड़ की टीम ने दो गोल किया, तो मध्यांतर बाद फाजिलनगर के खिलाड़ियों ने दो गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। पेनाल्टी शूटआउट के पहले राउण्ड में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर रहीं, तो दूसरे राउण्ड में फाजिलनगर ने 1-0 से मैच जीत लिया। फुटबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान रामबिहारी राय, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया। रेफरी खुर्शीद आलम, लाइनमैन ज्ञानप्रकाश चौहान, ऐनुल्लाह अंसारी ने मैच संपन्न कराया। उद्घोषक रमाकांत पाण्डेय व प्रिंस शुक्ल रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रधान मुन्नीलाल प्रसाद, अशोक पाल, श्यामानंद कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, भुआल गोंड, महमूद अंसारी, राजीनंद प्रसाद, लाल पहाड़ी कुशवाहा, मंशी अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुशवाहा, रामाज्ञा गुप्ता, मंगरु चौहान, रामानंद कुशवाहा, चंदन प्रसाद, सोनू पांडेय, अवधेश शर्मा, रामप्रीत गोंड आदि लोग मौजूद रहे।