अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। अहमदाबाद के चांदलोडिया इलाके से साहस और इंसानियत की एक मिसाल सामने आई है। 15 दिसंबर की रात गजराज सोसायटी में जैन देरासर के पास एक पिता ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए 60 फीट गहरे पानी से भरे बोरवेल कुएं में छलांग लगा दी। समय पर रेस्क्यू होने से पिता और बेटी—दोनों की जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह खुले बोरवेल कुएं में गिर गई। बेटी को डूबता देख पिता ने बिना देर किए कुएं में छलांग लगा दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए जुट गए, लेकिन गहराई और पानी के कारण बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें – ग्लोबल साउथ में भारत की बढ़ती भूमिका का प्रतीक बना इथियोपिया का सम्मान
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पिता और बेटी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू के तुरंत बाद दोनों को सोल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
यह घटना एक पिता के निस्वार्थ प्रेम और साहस को दर्शाती है, साथ ही खुले और असुरक्षित बोरवेल कुओं को लेकर प्रशासन और समाज की जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पिता की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – बक्सर को 43.38 करोड़ का मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, युवाओं के सपनों को मिलेगी उड़ान
