
यह अजीबो गरीब मामला है बंगला देश का
कोलकाता ( राष्ट्र की परम्परा )
दुनिया में रहते हुए हमे अनेक चीजें ऐसी देखने और सुनने को मिलती है। कई बार तो ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिन पर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। जिन्हे देख कर या सुन कर सभी हैरान रह जाते हैं। यदि रीती रिवाज या किसी प्रथा की बात की जाये तो हर किसी के अपने रीति रिवाज हैं। कई जगह तो आज कुछ अजीबो गरीब रिवाज आज भी देखे और सुने जाते हैं।
एक ऐसा ही रिवाज बांग्लादेश के मंडी जनजाति के द्वारा अपनाया जाता है। जिसे सुन कर आप हैरान हो जाएंगे, ये मंडी जनजाति का बेहद ही अजीबोगरीब रिवाज है। यहां एक बाप पहले बचपन से अपनी बेटी को पालता पोसता है, फिर उसके जवान होते ही अपनी दुल्हन बना लेता है।
बता दें कि यह प्रथा या रिवाज सदियों से चली आ रही है। दरअसल जब कोई मर्द इस समुदाय में कम उम्र की विधवा से शादी करता है, तो उसकी सौतेली बेटी भी उसकी पत्नी बन जाती है। वह उन्हें बचपन से पिता कहती हैं, लेकिन जब वह लड़की जवान होती है, तो वो मर्द उसका पिता से पति बन जाता है।
इस रिवाज को लेकर वहां के लोगों द्वारा तर्क दिया जाता है कि ऐसा इसलिए होता है कि कम उम्र में पति अपनी पत्नी और बेटी दोनों की लंबे समय तक हिफाजत कर सकें। इस प्रथा के चलते मंडी जनजाति की बच्चियों का जीवन बर्बाद हो जाती है।
More Stories
श्रावण मास को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया मंदिरों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
ग्रामीणों ने पकड़ा दो बोरी खाद्यान्न, एसडीएम से की शिकायतनाथनगर में राशन के अवैध परिवहन का आरोप, युवक सहित मोटरसाइकिल चौकी पुलिस के हवाले
दो स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु