Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedपिता बने एसीएम पुत्र बने एसडीओ बढ़ाया जिले का मान

पिता बने एसीएम पुत्र बने एसडीओ बढ़ाया जिले का मान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) विधुत विभाग में एसडीओ पद पाने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर क्षेत्रवासियों ने फूल माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया और बधाई दी ।
इंजीनियर अभिषेक चौधरी पुत्र शिव शंकर प्रसाद जोकि मूलतः सलेमपुर तहसील के ग्राम छपरा पयागपुर सोहनाग के रहने वाले है इनकी प्राथमिक शिक्षा सलेमपुर में ही हुई है ।इन्होने बीटेक की पढ़ाई एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी बरेली से पूर्ण की और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे । इनका चयन विधुत विभाग में सब सिविजनल ऑफिसर (एस डी ओ)के पद पर हुआ अभी कुछ दिन पहले ही इनके पिता शिवशंकर प्रसाद का चयन ए सी एम के पद पर हुआ है ये पहले से ही रेलवे में नौकरी करते थे इन्होंने विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके बाद इनकी तैनाती ए सी एम पद पर हुई इनका भी पद पर चयन के पश्चात सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर प्रथम आगमन पर क्षेत्रवासियों ने भारी स्वागत किया था इन दोनो लोगो ने क्षेत्र में मिशाल कायम किया इनके स्वागत में कामरेड सतीश कुमार ,शिव शंकर प्रसाद ,संदीप कुमार, सदानंद भारती, बलविंदर मौर्य, हरेकृष्ण कुशवाहा , डॉक्टर असलम पूर्व प्रधान, किताबूउद्दीन अंसारी अविनाश कुमार, सुधाकर पासवान ,सिकंदर कुमार रियाज अहमद मंसूरी आदि साथियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments