लार थाने की पुलिस ने पिता, पुत्री को पीटा
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) लार थाना क्षेत्र के ग्राम भीखम छापर निवासी रामेश्वर त्रिपाठी का अपने पट्टीदारों से विवाद होने के बाद मामला लार थाने पहुंचा। दोनों पक्ष लार थाने गए। वहां तैनात एक दरोगा से अपनी समस्या के विषय पर बात चीत कर ही रहे थे कि थाने पर तैनात एक दीवान रामेश्वर के पास आया और भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया।
गालियां सुनकर पुत्री ने इसका विरोध किया और अपने पिता को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और ब्राह्मण होना बताया। यह सुन दीवान आग बबूला हो कर अपना आपा खो दिया तथा एक और दीवान और सिपाही को बुलाकर लड़की का बाल पकड़ थाने में बने केबिन में ले गए और मारने पीटने लगे। लड़की के पिता बेटी को छोड़ने की मिन्नत करते रहे। उन्होंने अपने आप को आरएसएस का कार्यकर्ता व ब्राह्मण होना बताया। यह सुन दीवान और भड़क गया और बोला “तुम्हारे जैसे आरएसएस कार्यकर्ता और ब्राह्मणों को बहुत देखा है” यह बोलकर लाठियां बरसाईं जाने लगी, जिससे पिता पुत्री बुरी तरह घायल हो गए। पिटाई के बाद किसी से पिटाई का जिक्र न करने की धमकी दी गई। पुलिस कर्मियों ने कहा कि बाहर बताया तो तुम्हें बुरी तरह फंसा देंगे और मेडिकल कराकर चालान कर दिया गया। इस दौरान रामेश्वर का मोबाइल छीन लिया गया और इनको किसी से बात भी नहीं करने दी गई। जमानत कराने के बाद रामेश्वर त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी कर आपबीती सुनाई। इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही भाजपा नेता और आरएसएस कार्यकर्ता इनके समर्थन में आए और घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक देवरिया से की।
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया की जांच आदेश दे दी गई है इस प्रकरण में सल्लिप्त कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी ।
More Stories
रामलीला का भव्य शुभारंभ मंगलवार से
मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं, समय रहते सुधर व प्रायश्चित जरूरी हैं: आचार्य पवन नंदन
इंसानियत प्रेम जो मिला है