Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशFatehpur News: पति से विवाद के बाद फंदे से लटका मिला महिला...

Fatehpur News: पति से विवाद के बाद फंदे से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर/चौडगरा (राष्ट्र की परम्परा)। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव में मंगलवार रात एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद के बाद यह घटना हुई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, जाफरगंज थाना क्षेत्र के मुसुवापुर निवासी स्व. रामकिशोर पासवान की पुत्री सुप्रिया (20) की शादी 18 अप्रैल को जलाला गांव के शिवमूरत के साथ हुई थी। शिवमूरत मजदूरी का काम करता है। मंगलवार रात खाना खाने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद सुप्रिया नीचे कमरे में सोने चली गई जबकि शिवमूरत छत पर मोबाइल देखता रहा।

कुछ देर बाद जब वह नीचे पहुंचा तो सुप्रिया को कमरे में पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकता देखा। उसने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। बुधवार सुबह सुप्रिया के चाचा जयकरन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फिलहाल किसी पर आरोप नहीं लगाया है।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि नायब तहसीलदार रचना यादव की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments