
कर्नलगंज/गोण्डा(राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय कोतवाली पुलिस क्षेत्र में आये दिन हो रहे गंभीर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। क्षेत्र के कूरी गाँव में पुरानी रंजिश में शनिवार की सुबह घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की लात घूँसों से जमकर पिटाई करते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पीड़ित का सिर फट गया और उसे गंभीर चोटें आई है।
पीड़ित ने घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही करने हेतु पुलिस को तहरीर दी है।
पीड़ित शोभाराम पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम कूरी बरगदी कोट ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह शनिवार की सुबह 8:45 बजे अपने घर से बरगदी चौराहे पर चाय पीने जा रहा था कि उसके गाँव के ही रहने वाले साहिल पुत्र नसीम, नियाज पुत्र वकील, मो० हसीम पुत्र मो० यूनुस, मंसूर पुत्र मो० सगीर जो पहले से ही घात लगाए बैठे थे। पुरानी रंजिश के कारण जानलेवा हमला कर दिया तथा लात घूँसों से जमकर पिटाई की और चाकू से हमला कर दिया। जिससे सिर फट गया और गंभीर चोटें आई हैं।
विपक्षीगण सरकश किस्म के व्यक्ति हैं। जो किसी भी समय उस पर गंभीर हमला करके जानमाल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!