Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरंजिश में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, जिला अस्पताल रेफर

रंजिश में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, जिला अस्पताल रेफर

पुलिस का बयान पीड़ित को नहीं लगे टाके

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली नानपारा नगर क्षेत्र के मोहल्ला घसियारन टोल निवासी पिता और पुत्र पर दबंगों ने धारदार हथियार व मोटरसाइकिल की चेन से हमला कर दिया, जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हमले में सिर भी फट गया पिता पुत्र को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वहीं उक्त घटना में पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।कोतवाली नानपारा अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मोहल्ला घसियारन टोल निवासी व्यापारी मोहम्मद कलीम पुत्र उमर जो अपने घर के निकट खड़े थे तभी मोहल्ले के दबंगो ने मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद उमर उर्म लगभग 60 वर्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया वहीं बचाने दौड़े पुत्र मोहम्मद अरफात हाशमी उर्म लगभग 36 वर्ष पर भी हमला किया और दबंगों के हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए । इस घटना को देख आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई जिससे दबंग धमकी देते हुए फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल मिथलेश कुमार राय और पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर घायल पिता और भाई पर हमलावरों के प्रति मोहम्मद माज हाशमी ने दबंगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है साथ ही रंजिश में हमला करने की बात कही है, वहीं घटना में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है। थाना अध्यक्ष से जब इस संबंध में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया की पीड़ित को चोट ही नहीं लगी है और पीड़ित को एक भी टाके नहीं लगे है ।जब की पीड़ित के चोटिल होने और सर में लंबे घाव का वीडियो और फोटो उपलब्ध है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments