Tuesday, October 14, 2025
Homeआजमगढ़पौहारी बाबा मंदिर पोखरे पर व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को...

पौहारी बाबा मंदिर पोखरे पर व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य

बोगरिया/आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l मेहनगर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र पौहारी बाबा मंदिर से लेकर आराजी फुलाईच, मानपुर मठिया, रस्तीपुर, मौलिया, खजुरा, ऊष्मापट्टी रायपुरपट्टी व बोगरिया के आस – पास के गांव तक डाला छठ पर उत्साह दिखा । पौहारी बाबा मंदिर के पोखरे पर बेदी बनाकर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। मंदिर पर छठ महापर्व पर व्रती महिलाओं की भीड़ बढ़ती हुई देखकर इस बार तीन तरफ मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारी एक सप्ताह से ही हो रही थी। पौहरी बाबा मंदिर अध्यक्ष बृजेश यादव के द्वारा व्यवस्था किया गया हैं, मन्दिर की इतनी सुन्दर सजावट की गई है जो मन को मोह लेता है।इस मौके चौकी प्रभारी सिंहपुर पवन कुमार व राजेश्वर वर्मा, ध्रुव सिंह दीवान मौके पर मुस्तैद दिखाई दिए ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments