Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंयुक्त रोजगार समिति के बैनर तले एक दीन का उपवास

संयुक्त रोजगार समिति के बैनर तले एक दीन का उपवास

बरहज(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले, एक दिवसीय उपवास रखकर देश की बात फाउंडेशन के रिजिनल को कोआर्डिनेटर रामकिशोर चौहान के नेतृत्व में, देश भर में 60 लाख खाली पदों पर तत्काल उसे भर्ती कराने और राष्ट्रीय रोजगार नीति, कानून संसद में पास कराने को लेकर तहसील बरहज में एक दिन का उपवास रखा गया।आंदोलन को चौहान ने सम्बोधन करते हुए कहा कि, आज युवा देश का दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं, लेकिन लाखों की संख्या में विभिन्न विभागों में पद खाली होने के बाद भी सरकारे उसे भर नही रही है।
उपवास आंदोलन में भीम कुमार, शिवबहादुर ,दयालू ,मुकेश ,अनिल , मकरध्वज ,लवकुश ,राममनोहर ,वीरेंद्र कुमार भारती ,सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित माँगपत्र एस डी एम बरहज गजेंद्र कुमार सिंह को सौपा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments