
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l चार दिन पहले जैतीपुर में हुई बेमौसम मूसलाधार बारिश से किसान अभी उबर भी नहीं पाया था कि, शुक्रवार को फिर से अचानक दिन में मौसम बिगड़ने लगा,आसमान में काले बादल छा गए।रात में तेज हवा के साथ हुई बरसात से किसानों की बची खुची फसल चौपट होने के कगार पर पहुंच गई। तेज हवा के झोको से काफी मात्रा में गेहूं की फसल एक बार फिर से गिर गई।जिससे किसान चिंतित हो उठे और प्रकृति के प्रकोप के आगे बेबस दिखाई दिए।क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों द्वारा मेहनत से तैयार की गई गेहूं की तैयार फसल, जमीन पर गिर गई ।वही सबसे ज्यादा नुकसान सरसों व मसूर की फसल को हुआ,जिससे पैदावार में गिरावट होने की संभावना है।अब किसान सरकार से उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि सरकार बेमौसम बारिश नुकसान हुए फसल का आकलन करवाकर उचित मुआवजा देगी।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश