January 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरकार की दमनकारी नीतियों से नही झुकेंगे किसान-प्रमोद तिवारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय किसान यूनियन”टिकैत”गुट ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष पयागपुर को सौंपा। भाकियू के तहसील अध्यक्ष आनन्द किशोर मिश्रा”गुड्डू”के नेतृत्व में थाना परिसर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ।धरने को सम्बोधित करते हुये जिला महामंत्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार दमनकारी नीति अपनाकर किसान आंदोलनों को कुचल रही है।अपने अधिकारों की मांग करने वाले किसानों को जेल भेज रही है,जिसे किसान बर्दाश्त नही करेगा।जिला सचिव अशोक जायसवाल ने गाजियाबाद नोएडा में चल रहे किसान आंदोलन को प्रशासन द्वारा बलपूर्वक रोकने के साथ किसान नेताओं की गिरफ्तारी किये जाने की निंदा करते हुये तत्काल लोगों को रिहा किये जाने की मांग की।यूनियन के तहसील अध्यक्ष आनन्द किशोर मिश्रा”गुड्डू” ने कहा कि भारत के किसान जो सरकार की कॉरपोरेट्स और सुपररिच को समृद्धि करने की नीतियों के कारण गहरे संकट का सामना पहले से ही कर रहे हैं,जबकि खेती की लागत और मुद्रा की फीसदी हर साल बढ़ रही है ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक सेवाओं स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली का निजीकरण न किया जाए,उन्होंने कहा कि प्रीपेड,स्मार्ट मीटर आदि न लगाया जाए।यूनियन के लोगों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित दो सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी थानाध्यक्ष राजबहादुर को सौंपा।इस अवसर पर ब्लाक महामंत्री राम सँवारे पाण्डेय,पुत्तन लाल,शिवराती, फूलमती सहित तमाम लोग मौजूद रहे।